उस्तरा और पत्थर से वार कर की गई युवक की हत्या , दिन दहाड़े हुई हत्या से मची अफरा तफरी

 


उस्तरा और पत्थर से वार कर की गई युवक की हत्या , दिन दहाड़े हुई हत्या से मची अफरा तफरी 

ब्याज के पैसों का लेनदेन के चलते हुई युवक की निर्मम हत्या

हमलावर ने किया युवक पर उस्तरा और पत्थर से वार

मौके पर ही हुई युवक की दर्दनाक मौत , पुलिस जांच में जुटी

मृतक का जीवित अवस्था का चित्र 

गाडरवारा । गाडरवारा शहर में गुरुवार की दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बीच बाजार एक युवक की निर्मम हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया । गाडरवारा के नालंदा स्कूल में लगने वाली चौपाटी में एक 24 वर्षीय युवक को पहले तो उस्तरा मारकर घायल किया गया और फिर उसके उपर पत्थर पटककर् उसकी निर्मम हत्या कर दी गई । बीच बाजार हुई हत्या से चौपाटी में हड़कंप मच गया और लोग यहां वहां भागने लगे । 


वही घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी रत्नेश मिश्रा और थाना प्रभारी प्रियंका केवट अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की । वही मृतक की पहचान शक्ति नगर गाडरवारा निवासी मधुर चौरसिया उम्र 24 वर्षीय के रूप में हुई ।


पुलिस का कहना हत्या किन कारणों के चलते हुई यह जांच का विषय है

सूत्रों की मानें तो मृतक ने क्षेत्र के ही रहने वाले विकास कुचबंदिया से तकरीबन 10 माह पूर्व कुछ पैसे ब्याज पर लिए थे । जिसके चलते विकास लगातार उस पर पैसे देने का दवाब बना रहा था जबकि मृतक ने उसे ब्याज सहित पूरे पैसे वापस कर दिए थे । इस बात की शिकायत मृतक मधुर द्वारा लिखित रूप से बतौर आवेदन के रूप में तीन दिन पहले ही थाने में की गई थी । 

पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल


चाय दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या , नकाबपोश बदमाश ने दिया हटना को अंजाम

मृतक 24 वर्षीय मधुर के परिजनों ने गाडरवारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर का चिराग न मिटता अगर समय रहते मृतक मधुर की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करती तो आज उन्हें घर मातम न होता । वही पुलिस की माने तो मधुर की हत्या के आरोपी की तलाश करते हुए विकास कुचबंदिया को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है । 

अब देखना यह होगा कि गाडरवारा पुलिस के आला अधिकारी इस हत्या कांड की जांच किस तरह से करते है ? अगर मृतक द्वारा आवेदन थाने में दिया गया था तो उस पर तत्काल कार्यवाही क्यों नही की गई ? यह जांच का विषय है , वही अगर समय रहते पुलिस उचित कार्यवाही करती तो मृतक की जान बचाई जा सकती थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post