नकाबपोश बदमाशों ने किया घर पर पथराव , गाली गलौज कर की किशोरी से छेड़छाड़
दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने किया पथराव
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जबलपुर । जबलपुर के थाना गोरखपुर अन्तर्गत आने वाले इलाके कैलाशपुरी में इन दिनों लगातार कुछ नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक परिवार के घर पथराव कर गालीगलौच करने और किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर धमकी देने का मामला सामने आया है ।
पीड़ित परिवार ने गोरखपुर पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार कुछ लोग उनके घर पर पथराव कर रहे है इतना ही नहीं बल्कि घर में घुस कर गाली गलौज और किशोरी के साथ छेड़छाड़ भी कर रहे है । बीती रात दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश बदमाश उनके घर आए और पथराव कर भाग निकले । वही पीड़ित द्वारा पूरे घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया जिसमें साफ साफ दिखाई दे रहा की कैसे बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर की तरफ आ रहे है । वही पीड़ित परिवार की किशोरी का कहना हैं कि जिन नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पथराव कर गाली गलौज करते हुए छेड़खानी की है वो अगर उसके सामने आ जाए तो वह उन्हें जरूर पहचान लेगी ।
उस्तरा और पत्थर से वार कर की गई युवक की हत्या , दिन दहाड़े हुई हत्या से मची अफरा तफरी
फिलहाल गोरखपुर पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर पत़ासाजी करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है , जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।