खजरी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण में लगी क्रेन टूटी , 1 श्रमिक की मौत दूसरे की हालत नाजुक
कॉन्ट्रैक्टर और लेबर ठेकेदार द्वारा मामले को छुपाने का किया प्रयास
अचानक क्रेन का हिस्सा टूटने से हुआ हादसा
नहीं थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जबलपुर । जबलपुर के थाना गोसलपुर स्थित खजरी रेल फाटक पर चल रहे फ्लाई ओवर के काम में लगी क्रेन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब अचानक टूट कर दो मजदूरों पर गिर गई । इस पूरी घटना में जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल मेडिकल भिजवाया गया है ।
जानकारी अनुसार गोसलपुर स्थित खजरी रेल फाटक के पास रेल ओवर ब्रिज का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचआई ) द्वारा करवाया जा रहा है और कंपनी ने उक्त ठेके का कार्य कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र मिश्रा को दिया है । नरेंद्र मिश्रा द्वारा कार्य करने के लिए लेबर मुहैया करवाने का काम ठेकेदार प्रदीप पाल को दिया गया है जिसके चलते प्रदीप पाल द्वारा पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनापुर 24 वर्षीय निवासी राहुल चंद्रपाल और 26 वर्षीय हिरेंद्र सिंह पाल सहित अन्य मजदूरों को काम करने के लिए जबलपुर लाया गया था वहीं गुरुवार की दोपहर रेल ओवर ब्रिज का कार्य करने के दौरान क्रेन का एक हूक टूटने से क्रेन का भारी भरकम हिस्सा राहुल और हिरेंद्र के ऊपर जा गिरा हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई । आनन फानन में दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल मेडिकल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत राहुल को मृतक घोषित कर दिया जबकि हिरेंद्र की हालत भी नाजुक बनी हुई है ।
नहीं दी पुलिस को सूचना
नकाबपोश बदमाशों ने किया घर पर पथराव , गाली गलौज कर की किशोरी से छेड़छाड़
जानकारी देते हुए गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र मस्कोले ने बताया कि रेल ओवर ब्रिज के कार्य के दौरान हादसे में घायल राहुल चंद्रपाल और हिरेंद्र सिंह पाल के घायल होने की जानकारी कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र मिश्रा और लेबर मुहैया करवाने वाले ठेकेदार प्रदीप पाल ने घटना की जानकारी संबंधित थाने को नहीं दी घटना के लगभग दो घंटे बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना थाने में दी तब जाकर पुलिस को घटना की जानकारी मिली ।
नहीं थे सुरक्षा के इंतेज़ाम
जानकारों की मानें तो इतने बड़े कार्य के लिए कॉन्ट्रैक्टर और ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को हेलमेट के साथ साथ सुरक्षा के पुख्ता संसाधन मुहैया करवाया जाता है ताकि उन्हें गंभीर हादसों से बचाया जा सके पर यहाँ तो कॉन्ट्रैक्टर और ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक मजदूर की जान चली गई तो वही दूसरा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है ।
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है अब देखना यह होगा कि इस हादसे के पीछे छिपे लापरवाह लोगों पर किस तरह की कार्यवाही की जाएगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा ।