चार किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार , कीमत 80 हज़ार रुपए
क्राइम ब्रांच और थाना आधारताल की सैयुक्त कार्यवाही
जबलपुर । जबलपुर पुलिस ने मादक पदार्थों में लिप्त कारोबारियों की धड़पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया है जिसमे काफी हद तक पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है । सोमवार को मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे मे लिप्त आरोपी के पास से 4 किलो गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
सवारी बस ने युवती का सर कुचला , मौके पर हुई दर्दनाक मौत , यातायात व्यवस्था पर सवालिया निशान
अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि दिनांक 2-12-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोहलपुर का रहने वाला विकास चौरसिया एक काले रंग का स्कूल बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे हुए आधारताल तालाब के पास खडा है यदि तुरंत दबिश दी गई तो रंगे हाथों उसे पकड़ा जा सकता है । सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा अधारताल तालाब के पास दबिश दी जहां एक युवक काले रंग का स्कूल बैग टांगे खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने अपना नाम विकास चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर बताया । विकास की तलाशी लेने पर उसके बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला , तौल करने पर 4 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमती 80 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा कहा से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है ।