दिनेश झारिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार , पुलिस को देख पहाड़ी से लगाई छलांग , टूटा पैर

 


दिनेश झारिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार , पुलिस को देख पहाड़ी से लगाई छलांग , टूटा पैर

एक नवंबर को की थी दिनेश की चाकू मारकर हत्या

पांच आरोपियों ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम


जबलपुर । जबलपुर के गढ़ा थानांतर्गत हुई दिनेश झरिया की हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गई । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना वाली रात सिद्धेश्वर मंदिर छुई खदान निवासी दिनेश झारिया 40 वर्षीय रोज की तरह अपने घर के बाहर टहलने निकला था तभी ई रिक्शा में सवार सूपाताल छुई खदान निवासी आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान , राधे , अज्जू सेन , बूच्ची सेन , निहाल केवट पहुंचे और चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे । पुलिस ने अज्जू और निहाल को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था परंतु बूच्ची , राधे और शिब्बु लगातार घटना दिनांक से फरार चल रहे थे ।

मामूली कहा सुनी पर कर दी युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या , देर रात हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल 

मुखबिर से मिली थी सूचना

दिनेश की हत्या के बाद से ही लगातार फरार चल रहे तीनो आरोपियों की तलाश में गढ़ा पुलिस जगह जगह छापेमारी कर उनकी तलाश में जुटी हुई थी की इसी बीच रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर मदन महल की पहाड़ी पर दबिश दी गई , पुलिस की रेड पड़ते ही हत्या के मुख्य आरोपी शिब्बू ने पहाड़ी से छलांग लगा दी जिसके कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल मेडिकल पहुंचाया दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post