जिला बदर के मामले में लिप्त आरोपी की जघन्य हत्या कर सबूत मिटने , लाश को पेट्रोल से जलाया
बंद पड़ी बिल्डिंग के अंदर की युवक की हत्या
मृतक के ऊपर कई संगीन मामले थाने में है दर्ज
![]() |
मृतक विकास पटेल |
जबलपुर । जबलपुर में शनिवार रविवार की दरम्यानी सात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां दो लोगों ने मिलकर पहले तो युवक को लोहे की रॉड और हथौड़े से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी लाश को पेट्रोल डालकर आग लगा दी ताकि हत्या का कोई सुराग पुलिस के हाथ न लग सके ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ओमती थाना क्षेत्र आने वाले नया मोहल्ला निवासी विकास पटेल उम्र 35 वर्षीय पुराने बस स्टैंड के पास पान का ठेला लगाता है वहीं पर उसकी दोस्ती पुरानी बंद पड़ी नवभारत प्रेस की बिल्डिंग जो कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा सीज की गई थी और इसी बिल्डिंग की सुरक्षा में लगे गार्ड हेमराज सरिया निवासी डिंडोरी और ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी बैतूल से विकास की अच्छी खासी दोस्ती थीं तीनों अक्सर साथ में शराब पिया करते थे वहीं विकास शराब पीकर दोनों गार्डों से बातचीत करता और बातों ही बातों में दोनों को गाली गुफ्तार कर दोनों को जलील किया करता था । इसी बात से नाराज दोनों ने मिलकर विकास की हत्या कर शव को पेट्रोल से जला दिया ।
घटना वाले दिन दोनों ही गार्डों ने सुनियोजित तरीके से विकास को नवभारत प्रेस की बंद पड़ी पुरानी बिल्डिंग के अंदर बुलाया और उसके सिर पर लोहे की रॉड और हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतरा और शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।
धुआं निकलती देख लोगों ने दी डायल 100 और फायर ब्रिगेड को सूचना
पुरानी बंद पड़ी नवभारत प्रेस की बिल्डिंग के अंदर से रात्रि करीब 2 बजे के आसपास धुआं निकलता देख लोगों द्वारा बिल्डिंग में तैनात गार्डों से पूछा तो दोनों ने यह कहकर टाल दिया कि उनके द्वारा कचरा जलाया जा रहा है इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दे दी , मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद पड़ी बिल्डिंग का शटर खोला तो अंदर मानव शरीर जलता हुआ पाया गया । पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल पहुंचाया।
शराब और अपमान बना हत्या का कारण
पति पत्नी की लड़ाई में पत्नी ने लगाई ब्रिज से छलांग , हालत नाजुक
पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दोनों ही आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है । बहरहाल प्राथमिक जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी और अपमान को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
मृतक पर है कई आपराधिक मामले
ओमती पुलिस ने बताया कि मृतक विकास पटेल एक आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति था जिसके ऊपर कई संगीन मामले थाने में दर्ज है विकास के उपर जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है जिसके तहत वह रोज ओमती थाने में अपनी हाजिरी दर्ज करवाया करता था ।