हाइवे पर तेज़ रफ्तार कार पलटी , 2 युवक घायल
तिलवारा हाइवे के पास हुआ सड़क हादसा , कार डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में गिरी
स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल अस्पताल भेजा
जबलपुर । जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । बताया जा रहा है मेडिकल से नागपुर कि तरफ जा रही एक तेज़ रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी , खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए ।
जिला बदर के मामले में लिप्त आरोपी की जघन्य हत्या कर सबूत मिटने , लाश को पेट्रोल से जलाया
स्थानीय लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल मेडिकल इलाज के लिए पहुंचाया । हादसे में एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं कार में सवार अरुण मिश्रा और अशोक सेन सड़क हादसे में घायल हुए हैं । पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में कौन-कौन सवार था और दुर्घटना कैसे हुई ।