बरगी नगर से सेकलकुही तक अधूरी सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान

 


बरगी नगर से सेकलकुही तक अधूरी सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान


जबलपुर । जबलपुर के बरगी नगर से सेकलकुही तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य महीनों से अधर में लटका हुआ है । श्री मां कंस्ट्रक्शन द्वारा इस सड़क को खोदने के बाद से स्थिति और बदतर हो गई है । वहीं अधूरी सड़क की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

दुर्घटनाओं और असुविधाओं का सिलसिला जारी


खोदी गई सड़क पर बेतरतीब गड्ढों और पत्थरों के कारण आए दिन दो पहिया वाहन सवार गिरते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं । चारपहिया वाहनों के टायर पंचर होना आम बात हो गई है और धूल का स्तर इतना बढ़ गया है कि आसपास के घरों में रह रहे लोग को सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं । घंसौर से बरगी नगर मुख्य मार्ग होने के कारण ट्रैफिक का अधिक दबाब रहता है जिससे परेशानी अधिक हो रही है ।

ग्रामीणों में आक्रोश


हाइवे पर तेज़ रफ्तार कार पलटी , 2 युवक घायल , कार डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में गिरी

रोड किनारे बने घरों में धूल के चलते परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने सड़क को खोदने के बाद इसे यूं ही छोड़ दिया है । कई बार शिकायत करने के बावजूद ठेकेदार ने इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया ।

सरपंच सूरज धुर्वे का कहना

तुनिया गांव के सरपंच सूरज धुर्वे का कहना है कि सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क खोदकर छोड़ दिया और मुड़ कर नही देखा जिसके कारण ग्रामीणों के घरों में धूल का अंबार लग गया है एवं राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नही किया गया तो कलेक्टर को शिकायत करेंगे ।

प्रशासन से मांग


ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जाए , ताकि लोगों को राहत मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

अगर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post