मटर तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरा पिक - अप वाहन पलटा , 20 घायल , 8 गंभीर रूप से घायल
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
पिक - अप वाहन की तेज़ गति होने के चलते हुआ सड़क हादसा
जबलपुर । पाटन थानांतर्गत आने वाले ग्राम अमरपुर के पास सोमवार कि सुबह एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया , वाहन के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त वाहन में लगभग 35 लोग सवार थे जिनमें 20 लोगों को चोटे आई है वहीं 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सड़क दुर्घटना की जानकारी पाटन पुलिस के साथ 108 को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और 108 द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए अलग अलग वाहनों से पाटन स्वास्थ केंद्र ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर के जिला अस्पताल मेडिकल रेफर किया गया है । तो वही बाकी का इलाज जारी हैं । पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है ।
ओवरलोड था पिक - अप वाहन
हाइवे पर तेज़ रफ्तार कार पलटी , 2 युवक घायल , कार डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में गिरी
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार सुबह के लगभग 9 बजे के आसपास तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन में 35 मजदूर खचाखच भरे थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया , छेड़ी बरोदा गांव के रहने वाले सभी मजदूर मटर तोड़ने के लिए पिकअप वाहन से महुआखेड़ा गांव जा रहे थे अचानक उनका तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन अमरपुर के पास पलट गया ।