अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार युवक युवती नहर में गिरे , युवक की बची जान , युवती की हुई डूबने से मौत
पिकनिक मना कर लौटते समय हुई दुर्घटना
मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम
जबलपुर । बरगी से पिकनिक मना कर लौट रहे युवक युवती की मोटरसाइकिल बारहा से लगी केनाल के पुल से टकरा गई टक्कर लगते ही युवक और युवती सीधे नहर में जा गिरे , मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी डालकर युवक को तो बचा लिया पर युवती की गहरे पानी में डूब जाने के चलते मौत हो गई ।
मटर तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरा पिक - अप वाहन पलटा , 20 घायल , 8 गंभीर रूप से घायल
गौरचौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर सिविल लाइन निवासी सोनू धुर्वे अपनी दोस्त हर्षिता ठाकुर के साथ सोमवार की शाम बरगी पिकनिक मनाने गया हुआ था लौटे वक्त उनकी मोटरसाइकिल बारहा से लगी केनाल के पुल से टकरा गई जिसके चलते दोनों युवक युवती नहर में जा गिरे युवक को स्थानीय लोगो द्वारा बचा लिया गया जिसका इलाज जिला अस्पताल मेडिकल में चल रहा है वहीं हर्षिता ठाकुर की मौत हो गई । मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम में शव को नहर से निकलते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल पहुंचा दिया है ।