मंदिर की दानपेटी पर चोर ने मारी सेंध , घटना का सीसीटीवी आया सामने देखें वीडियो

 


मंदिर की दानपेटी पर चोर ने मारी सेंध , घटना का सीसीटीवी आया सामने

पूरी घटना सुबह के वक्त की बताई जा रही है


नैनपुर । नैनपुर के वार्ड नंबर 6 अन्तर्गत आने वाले दक्षिणमुखी हनुमानजी के मंदिर में एक चोर द्वारा दान पेटी में हाथ साफ करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां एक चोर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखा पैसा निकलते दिखाई दे रहा है । पूरी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । 

अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार युवक युवती नहर में गिरे , युवक की बची जान , युवती की हुई डूबने से मौत


बताया जा रहा है कि उक्त चोर ने पूरी वारदात को सुबह के वक्त अंजाम दिया था पर उस चोर की किस्मत खराब थी क्योंकि एक दिन पहले ही मंदिर की दान पेटी से पूरी रकम मंदिर के समिति के सदस्यों द्वारा निकाल ली गई थी , इसलिए चोर को खाली हाथ ही लौटना पड़ा । समिति के सदस्यों का कहना है कि इसके पहले भी मंदिर प्रांगण में चोरी हो चुकी है ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post