दो ट्रक आमने सामने टकराए , टक्कर लगते ही दोनों ट्रैकों में लगी भीषड़ आग , लगा दोनों तरफ लंबा जाम , पढ़े और देखे पूरा वीडियो

 


दो ट्रक आमने सामने टकराए , टक्कर लगते ही दोनों ट्रैकों में लगी भीषड़ आग , लगा दोनों तरफ लंबा जाम

बरेला थानांतर्गत शारदा मंदिर के समीप हुआ सड़क हादसा

हादसे में घायल हुए , दोनों ही ट्रैकों के चालक


जबलपुर । जबलपुर में रविवार की शाम बरेला थानांतर्गत आने वाले शारदा मंदिर के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए , टक्कर लगते ही दोनों ट्रैकों में भीषड़ आग लग गई और देखते हीं देखते सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया । मौके पर पहुंची बरेला पुलिस ने स्थिति को संभाला ।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे बरेला थानांतर्गत आने वाले शारदा मंदिर के समीप दो तेज रफ्तार ट्रैकों की आपस में टक्कर हो गई सड़क हादसे की जानकारी लगते ही बरेला थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से दोनों ट्रैकों को सड़क के बीच से हटाया गया वही ट्रक सवार दोनों ही चालकों को मामली चोटे आने के चलते उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया ।


टक्कर लगते ही दोनों ट्रैकों में लगी आग


जबलपुर में ठंड के कहर चलते सभी स्कूलों का समय बदला , प्रातः 9 बजे से लगेंगे स्कूल

प्रत्यदर्शियों के अनुसार ट्रक क्रमांक UP-94-T-1313 जबलपुर से मंडला की तरफ जा रहा था तभी बरेला से जबलपुर की तरफ आ रहा ट्रक क्रमांक RJ-02-GB-6565 की आपस में ज़ोरदार टक्कर हो गई टक्कर लगते ही दोनों ट्रैकों में भीषड़ आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रक धू धू कर जलने लगे जिसके चलते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई । क्रेन की मदद से दोनों ही ट्रैकों को बड़ी मुश्किल से हटवाया गया तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी ।

फायर ब्रिगेड और निगम के वाहनों ने बुझाई आग


दोनों ट्रैकों की टक्कर इतनी भीषड़ थी कि दोनों ही ट्रैकों में लगी आग को बुझाने के लिए जबलपुर से फायर ब्रिगेड और नगर निगम के वाहनों को बुलवाना पड़ा , बड़ी मशक्कत के बाद दोनों ही ट्रैकों में लगी आग पर काबू पाया गया परन्तु जब तक ट्रैकों में लगी आग पर काबू पाया जाता दोनों ही ट्रक पूरी तरह से जल कर खाक हो चुके थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post