जबलपुर के निज़ी अस्पताल में मृतक के शरीर से किडनी चोरी होने का सनसनीखेज मामला , पढ़े क्या है पूरा मामला - utkarsh times

Breaking

जबलपुर के निज़ी अस्पताल में मृतक के शरीर से किडनी चोरी होने का सनसनीखेज मामला , पढ़े क्या है पूरा मामला

 



जबलपुर के निज़ी अस्पताल में मृतक के शरीर से किडनी चोरी होने का सनसनीखेज मामला


एक्सीडेंट में हुए मृतक का अंतिम संस्कार के पहले कथित किडनी चोरी का खुला राज, 


मृतक के परिजन संदेह होने पर अंतिम संस्कार के पहले शव को पीएम के लिए ले गए अस्पताल




अनूपपुर । अनूपपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया ,जंहा जबलपुर  के निजी संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर कटनी रोड जबलपुर जाया गया ।वही इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई ,जिसे परिजन अपने घर अनूपपुर ले आई । वही जब मृतक को अंतिम संस्कार के लिये शमशान घाट ले गए जहां उन्हने म्रतक के कपड़े उतारे और मौके पर जो नाजारा देखा तो परिजनों के होश उड़ गए, दरअसल म्रतक के पेट मे 20 से 24 टांके लगे थे ( पेट  चीरा हुआ  था ) जिससे परिजनों को संदेह हुआ तो इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को दी गई । वही मौके पर पहुँचि पुलिस ने परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए ,जंहा युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा ,पीएम  रिपोर्ट के बाद ही स्थिति  स्पष्ट हो पाएगी ।


अज्ञात हमलावरों ने की धारदार चाकू से अधेड़ की हत्या , पढ़े क्या है पूरा मामला




खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके देखे



 

अनूपपुर जिले के चचाई बस्ती निवासी 23 वर्षीय युवक महेंद्र सिंह गौण का 13 जुलाई को एक्सीडेंट ही गया था । एक्सीडेंट में उसके सर पर गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के दौरान उसे शहड़ोल के मेडिकल कालेज अस्पताल से 14 जुलाई को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था । जबलपुर के जिला अस्पताल मेडिकल में ईलाज के दौरान एक दलाल ने गुमराह करते हुए महेंद्र के परिजनों को इलाज के लिए संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर कटनी रोड जबलपुर ले गया , जंहा 3 दिन इलाज के दौरान लाखों का बिल थमाकर 18 जुलाई को 11.45 बजे रात्रि में डॉक्टरों द्वारा महेंद्र को मृत घोषित कर शव परिजनों के हवाले कर दिया । जिसके बाद परिजनों ने महेन्द्र को अनूपपुर घर लाकर अंतिम संस्कार के पहले म्रतक महेंद्र के कपडे उतारे तो देखा कि उसके पेट मे 20 से 24 टांके लगे थे ( पेट चीरा हुआ था ) जिससे परिजनों को संदेह हुआ तो परिजनों ने मामले की संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की हैं । मौके पर पहुँचि पुलिस ने परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए ,जंहा युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा ,पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी वही मृतक महेंद्र का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा ।