शहर के बीचों बीच खुले गड्ढे में गिरा मोटरसाइकिल सवार , गंभीर रूप से हुआ घायल , पढ़े और देखे वीडियो
नगर निगम की खुली पोल , कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
जबलपुर । जबलपुर शहर के बीचों बीच बने पुराने बस स्टैंड तीन पत्ती चौराहे के नजदीक सड़क पर बने गड्ढे में देर रात एक मोटरसाइकिल सवार अपने दो पहिया वाहन समेत जा गिरा । युवक को गड्ढे में गिरता देख वहां मौजूद लोगों ने 108 पर सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल विक्टोरिया इलाज के लिए पहुंचाया ।
मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड चौकी मदन महल के पीछे पुराने बस स्टैंड के अंदर से एक बाइक सवार युवक तकरीबन 10 बजे के आसपास बाहर की तरफ आ रहा था और जैसे ही वह रोड पर पहुंचा ही था कि वह मोटरसाइकिल समेत गहरे गड्ढे में जा गिरा गहरे गड्ढे के गिरने के कारण युवक के चेहरे और सिर पर गम्भीर चोटे आई । जिसे स्थानीय लोगों और 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया गया ।
कई बार कर चुके है शिकायत
चौक समारोह से लौटते वक्त चली दनादन गोलियां , एक युवक गंभीर रूप से घायल
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि काफी लंबे समय से यह गड्ढा खुला पड़ा हुआ है और इस गड्ढे की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते है कभी चार पहिया वाहन तो कभी दो पहिया वाहन सड़क के बीच बने गड्ढे में गिरते और फसते रहते है वहीं मौके पर मौजूद अशोक रतलामी ( स्थानीय व्यापारी ) ने बताया कि लंबे समय से खुले पड़े गड्ढे की शिकायत भी नागरिकों और व्यापारियों द्वारा कई बार जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों को कर चुके है पर इस ओर निगम कोई ध्यान नहीं देती जिसके चलते आज इस गड्ढे ने एक बड़ा रूप ले लिया और एक युवक पर अब उसकी जान पर बन आई हैं ।