चौक समारोह से लौटते वक्त चली दनादन गोलियां , एक युवक गंभीर रूप से घायल
पुरानी रंजिश के चलते किया गया युवक पर हमला
अवैध शराब के कारोबार का विरोध करना पड़ा युवक को भारी
जबलपुर । शहपुरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम घंसौर में बीती रात एक युवक पर कुछ लोगों ने दनादन गोलियां चला दी , गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में दहशत मच गई । बताया जा रहा है कि गांव में ही एक चौक समारोह में शामिल होकर लौटते वक्त युवक पर जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया गया था ।
जानकारी अनुसार शहपुरा थाना के ग्राम घंसौर निवासी अजीत सिंग लोधी चौक समारोह से लौट रहा था तभी गांव के सरपंच दुर्गेश पटेल , उमेश पटेल और एक अन्य साथी ने उस पर दनादन गोलियां चला दी जिससे अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की ।
अवैध शराब का कारोबार करने से मना करना पड़ा भारी
पुलिस को जांच के दौरान गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल अजीत के भाई ने बताया कि गांव में अवैध शराब का कारोबार सरपंच दुर्गेश पटेल और उसके साथियों द्वारा किया जाता है और इसका विरोध पूर्व से अब तक अजित द्वारा लगातार किया जा रहा था । इसी के चलते उस पर प्राणघात हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई । जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि अजीत सिंग लोधी और गांव के सरपंच दुर्गेश पटेल और उसके अन्य साथियों से उसकी अवैध शराब का कारोबार से मना करने के कारण पुरानी रंजिश चली आ रही है और यही वजह रही कि गांव में चल रहे एक चौक समारोह से लौटते वक्त अजीत पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया ।
फिर हुआ मिष्ठान दुकान संचालक पर हमला , आरोपियों के हौसले बुलंद , एक गिरफ्तार
बहरहाल पुलिस ने अजीत पर हुए हमले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच दुर्गेश पटेल , उमेश पटेल और उनके एक अन्य साथी पर विभिन्न मामलों के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए तीनों की तलाशी के प्रयास शुरू कर मामला विवेचना में लिया है । जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।