फिर हुआ मिष्ठान दुकान संचालक पर हमला , आरोपियों के हौसले बुलंद , एक गिरफ्तार

 


फिर हुआ मिष्ठान दुकान संचालक पर हमला , आरोपियों के हौसले बुलंद , एक गिरफ्तार

शिकायत वापस लेने के चलते बदमाशों ने किया हमला

दुकान में की जमकर तोड़फोड़ और गाली गलौज


जबलपुर । जबलपुर के थाना गोराबाजार अंतर्गत आने वाले बिलहरी क्षेत्र स्थित अमृत भोग दुकान के संचालक पर शुक्रवार को पैसे न देने के चलते हमला हुआ था वहीं इस हमले में दुकान संचालक पिता पुत्र को लहूलुहान कर घायल किया गया था और सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा थाना गोराबाजार में नामजद दर्ज़ करवाई गई थी ।


पहले की घटना को जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करे और पढ़े और देखें पूरी खबर वीडियो के साथ

मिष्ठान संचालक पिता पुत्र पर हमला , सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मामला दर्ज


जानकारी अनुसार रविवार की शाम लगभग 7 बजे के करीब अमोल पटेल बिलहरी निवासी , 28 वर्षीय रोहन पटेल गोरखपुर निवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अमृत भोग मिष्ठान के संचालक आकाश गुप्ता पर रिपोर्ट वापस लेने की धमकी देने लगे जब बदमाशों ने देखा कि उनकी एक नहीं चली तो सभी बदमाशों ने मिलकर मिष्ठान दुकान के सामने रखे काउंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और गाली गलौज करते हुए भाग निकले ।

पुलिस के एक सिपाही की सतर्कता से पकड़ाया आरोपी


बिलहरी क्षेत्र में स्थित अमृत भोग मिष्ठान की दुकान पर हमला करते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने भागने की कोशिश की तभी गोराबाजार थाने में पदस्थ आरक्षक ओम प्रकाश बघेल ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश को पीछे से दौड़कर पकड़ लिया और थाने लेकर गए वही अब पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा अन्य दो आरोपियों की पता साज़ी के प्रयास किए जा रहे है वहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद तीन बदमाश जिनमें अमोल पटेल और दो अन्य भागने में सफल रहे । जिनकी पत़ासाजी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे है ।

पुलिस पर सवालिया निशान


दो दिन में दो बार हुए हमले से आकाश गुप्ता का पूरा परिवार सदमे में है वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि शुक्रवार को हुए हमले के बाद उनके द्वारा आरोपियों की नामजद शिकायत की गई थी पर गोराबाजार पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिसके चलते आज हमलावर अमोल पटेल और उसके साथियों द्वारा उनकी दुकान पर तोड़फोड़ , जमकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले । 

Post a Comment

Previous Post Next Post