मिष्ठान संचालक पिता पुत्र पर हमला , सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मामला दर्ज
पैसे मांगे पर बदमाशों ने की पिता पुत्र से मारपीट
पुलिस ने किया मामला दर्ज़
जबलपुर । जबलपुर के थाना गोराबाजार स्थित बिलहरी क्षेत्र में शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे मिष्ठान संचालक के पिता पुत्र पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर लहूलुहान करते हुए घायल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । वही इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गोराबाजार थानांतर्गत आने वाले बिलहरी क्षेत्र में अमृत मिष्ठान के नाम से दुकान संचालित करने वाले आकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी दुकान बंद कर जाने लगा तभी पड़ोस के ही नर्मदा मिष्ठान दुकान के संचालक विशाल गुप्ता का साला अमोल पटेल आया और पानी की बोतल खरीदी और मिठाई खाई और बिना रुपए दिए वह जाने लगा , इस पर जब आकाश गुप्ता ने उससे रुपए की मांग की तो वह गालीगलौच करने लगा और अपने साथियों को बुलाकर उसके साथ हाथ घुसो से मारपीट करने लगा आवाज सुनकर जब पिता बीच बचाव करने आए तो अमोल और उसके साथियों ने पिता के ऊपर लोहे के कड़े से हमला कर उनके सिर में गंभीर चोट पहुंचाई और मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए ।
चाकूबाजी कर फरार हुए अपराधियों ने सोशल मीडिया पर पुलिस को दिया खुला चैलेंज ,
घटना की जानकारी लगते ही गोराबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज़ करते हुए फरार आरोपियों को तलाश कर रही है ।