चाकूबाजी कर फरार हुए अपराधियों ने सोशल मीडिया पर पुलिस को दिया खुला चैलेंज ,
लगभग 15 दिन पहले दिया था दोनों आरोपियों ने चाकूबाजी को अंजाम
घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे
जबलपुर । जबलपुर के थाना मदन महल अंतर्गत विगत 15 दिन पहले नरसिंह मंदिर के पास गुलजार होटल के पीछे अंशुल पटेल नामक युवक के ऊपर दो बदमाश आयुष जैन और सचिन झारिया ने धारदार चाकू से प्राणघातक हमला करते हुए घायल कर दिया था । घटना को अंजाम देने के बाद दोनों की आरोपी मौके से फरार हो गए थे । घायल की शिकायत पर मदन महल पुलिस ने मामल दर्ज करते हुए दोनों ही आरोपियों की पुलिस द्वारा पता साज़ी की जा रही थी ।
पुलिस को दिया खुला चैलेंज
होटल में शादी के दौरान लगी आग , आग लगने से स्टेज जलकर हुआ खाक , मची भगदड़ , देखें वीडियो
चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे दोनों आरोपी आयुष जैन और सचिन झारिया ने सोशल मीडिया पर मदन महल पुलिस को खुला चैलेंज कर दिया और एक पोस्ट पर लिखा कि पकड़ सको तो पकड़ लो , जानकारी लगते ही मदन महल थाना पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की तो पता चला कि चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से ही आयुष और सचिन इंदौर में कही छुपे हुए है ।
टीम गठित कर पकड़े गए दोनों आरोपी
![]() |
मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे |
मदन महल थानांतर्गत चाकूबाजी कर पुलिस को खुला चैलेंज करने वाले दोनों ही आरोपी के जबलपुर से फरार होने के बाद इंदौर में रह कर फरारी काटने की जानकारी लगते ही मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे द्वारा एक टीम गठित करते हुए दोनों ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम इंदौर रवाना की गई और दोनों ही आरोपियों को इंदौर में पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया वही घटना में प्रयुक्त चाकू भी आरोपियों से बरामद कर लिया है ।