PUC वैन को किया आग के हवाले , बीच सड़क धू धू कर जल उठी वैन , पढ़े और देखें वीडियो

 


PUC वैन को किया आग के हवाले , बीच सड़क धू धू कर जल उठी वैन , पढ़े और देखें वीडियो 

आपसी रंजिश के चलते PUC वैन में लगाई आग

दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


जबलपुर । शहपुरा थानांतर्गत देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सड़क पर खड़ी वैन को आग के हवाले कर दिया गया जिसमें वाहन मालिक को लाखों की क्षति हुई , वैन में लगी आग की खबर लगते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा पर वैन में लगी आग इतनी भयावह थी कि जब तक दमकल का वाहन मौके पर पहुंचता उससे पहले देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी वैन जलकर ख़ाक हो गई । जानकारी अनुसार जिस वैन को आग के हवाले किया गया था वह PUC वैन थी उक्त वाहन से फिटनेस चेक किया जाता है जो जबलपुर आरटीओ से अधिकृत है ।


शहपुरा निवासी साहिल पटेल ने शहपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि शनिवार की रात उसने अपनी PUC वैन घर के बाहर खंडी किया था देर रात तकरीबन दो से तान बजे के बीच किसी के द्वारा उसे यह जानकारी लगी कि उसकी वैन में आग लगी हुई हैं जानकारी लगते ही साहिल ने वैन में आग लगने की खबर दमकल विभाग और शहपुरा थाने को दी और खुद भी मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक दमकल वाहन आग पर काबू पाता तब तक पूरी तरह से PUC वैन जलकर ख़ाक़ हो चुकी थी जिसमें उसके द्वारा लगवाई गई लाखों की मशीनें भी शामिल थी ।

क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों पर हुआ शक


साहिल ने पुलिस को बताया कि शहपुरा के ही रहने वाले निखिल नेहरा और विवेक केवट आपसे में बाते कर यह कह रहे थे की उनके द्वारा भी एक वैन खरीद कर जबलपुर आरटीओ में अधिकृत करेंगे । साहिल के शक के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो उसकी बात सच साबित हुई और शहपुरा पुलिस ने विवेक और निखिल को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने साहिल की PUC वैन में आग लगाना कबूल कर लिया ।

शहर के बीचों बीच खुले गड्ढे में गिरा मोटरसाइकिल सवार , गंभीर रूप से हुआ घायल , पढ़े और देखे वीडियो

जानकारी देते हुए शाहपुर थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि साहिल पटेल की शिकायत पर विवेक केवट और निखिल मेहरा के खिलाफ जांच करते हुए पाया गया कि इन्हीं लोगों ने साहिल की PUC वैन में आग लगाई है । लिहाजा रविवार की सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक वैन पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post