प्लेटफार्म पर टहल रहे युवक को चाकू मारकर छीना बैग , कमरे में कैद हुई घटना , पढ़े और देखें पूरा सीसीटीवी वीडियो

 


प्लेटफार्म पर टहल रहे युवक को चाकू मारकर छीना बैग ,कैमरे में कैद हुई घटना 

चाकूबाजी में हुआ युवक गंभीर रूप से घायल

प्लेटफार्म क्रमांक दो का है पूरा मामला


जबलपुर । जबलपुर के रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर प्लेटफार्म क्रमांक दो में मंगलवार की देर रात दो अज्ञात बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करते हुए उसका बैग छीनकर आराम से भाग निकले । वहीं पूरी वारदात स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।


जानकारी अनुसार सुजीत रविदास पिता मनोहर रविदास झारखंड का रहने वाला है जो कि जबलपुर की आयुध निर्माण खमरिया में कार्यरत है 29 वर्षीय सुजीत मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात अपने घर झारखंड जाने के लिए निकला था स्टेशन पहुंचने पर उसे जानकारी लगी कि उसकी ट्रेन लेट है तो वह वही पर टहलने लगा इसी बीच दो युवक उसके पास आए और उससे उसका बैग छीनने लगे जब सुजीत ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बड़े ही आराम से दोनों ही आरोपी टहलते हुए मौके से निकल गए ।

PUC वैन को किया आग के हवाले , बीच सड़क धू धू कर जल उठी वैन , पढ़े और देखें वीडियो 


जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया और आरोपियों की पत़ासाजी के प्रयास शुरू किए है , जीआरपी पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सुजीत को सीने और पसलियों पर चाकुओं से गंभीर प्रहार किए हैं जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनीं है और वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है फिलहाल पुलिस ने स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की पत़ासाजी के प्रयास शुरू कर दिए है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post