होली का विवाद और पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह , दो मोपेड पर सवार पांच लोगो ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम

 


होली का विवाद और पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

दो मोपेड पर सवार पांच लोगो ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम

5 में से चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , एक की तलाश जारी


जबलपुर । ज्ञात हो कि जबलपुर के थाना हनुमानताल 27 दिसंबर की रात खेरमाई मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ आग ताप रहे यश माली को मोपेड सवार बदमाशों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ही पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने की कवायद में जुटी थी । इसी कड़ी में हनुमानताल थाना पुलिस को चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है । जिनके पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए है । 


प्लेटफार्म पर टहल रहे युवक को चाकू मारकर छीना बैग ,कैमरे में कैद हुई घटना 

पत्रकार वार्ता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर की रात को यश माली अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर के बाहर आग ताप रहा था तभी दो मोपेड पर सवार 5 लोग आए और एक मोपेड सवार तीन युवकों ने दनादन फायरिंग कर दी जिससे यश को पैर और पीठ में गोली लगी । यश के दोस्त उसे तत्काल थाने ले गए जहां से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । हनुमान ताल पुलिस द्वारा बेलबाग थाना और ओमती पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जिस पर सफलता हासिल करते हुए पुलिस द्वारा चिराग ,साहिल , बब्बू और विशाल सोनकर को गिरफ्तार किया गया है वही अन्य दो आरोपी राजा गुप्ता और गौतम सोनकर की सर गर्मी से तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि सभी आरोपी आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण भी दर्ज है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post