रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर चाकूबाजी कर , युवक को घायल करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
25 दिसंबर देर रात की थी दो आरोपियों ने चाकूबाजी की वारदात
जी.आर.पी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा आरोपियों को
जबलपुर । ज्ञात हों कि जबलपुर में बीते दिनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर देर रात सुजीत रविदास से दो लोगों ने पैसों की मांग की जब उसने पैसे देने से मना किया तो दोनों ही आरोपियों ने चाकूबाजी कर उसे गंभीर रूप से घायल किया और उसका बैग छीन कर भाग गए थे जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था । वही आरोपियों की पत़ासाजी के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा टीमें गठित कर सरगर्मी से तलाश की गई और स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और साइबर सेल की मदद से दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी
प्लेटफार्म पर टहल रहे युवक को चाकू मारकर छीना बैग ,कैमरे में कैद हुई घटना
जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने पत्रकार वार्ता कर पूरे घटना क्रम का खुलासा किया और जानकारी दी कि घटना के बाद से दोनों अज्ञात आरोपियों की जीआरपी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर अभय चौधरी उर्फ दस्सू पिता हेमेंद्र चौधरी उम्र 19 साल मेडिकल सर्वेंट क्वाटर धन्वंतरी नगर निवासी और उसका साथी अपचारी बालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई , वहीं पुलिस की पूछताछ में अभय चौधरी ने बताया कि वह ट्रेनों में पान मसला गुटखा बेचने का काम करता है और घटना की रात सुजीत से उसने और उसके साथी अपचारी बालक ने पैसे की मांग की थी जब उसने पैसे देने से मना किया तो उस पर चाकू से हमला कर उसका बैग छीन कर मौके से फरार हो गए थे ।